गाजियाबाद। सुदामापुरी ए-ब्लॉक में पार्कों की जमीन पर बने मकानों को ढहाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी की गई। निगम के प्रवर्तन दस्ते और संपत्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दो पार्कों की 2200 वर्ग मीटर जमीन खाली करा ली गई। निगम की इस जमीन की कीमत 15 करोड़ से ज्यादा है।
नगर निगम ने बुधवार को भी सुदामापुरी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी, लेकिन तीन घंटे की कार्रवाई के बाद जेसीबी मशीन खराब हो गई थी। बुधवार को नगर निगम ने 9 मकानों और 6 दुकानों को ध्वस्त किया था। बृहस्पतिवार को नगर निगम ने फिर अभियान चलाया और पार्कों की जमीन पर बने सभी 17 मकान और सात दुकानें ध्वस्त कर दीं। इस बीच लोगों ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते अभियान जारी रहा। नगर निगम के संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे तक अभियान चलाया गया। दोनों पार्कों को पूरी तरह कब्जामुक्त करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि पार्क की खाली कराई गई जमीन पर तारबंदी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सुदामापुरी और विजयनगर क्षेत्र के ही कुछ लोगों के नाम नगर निगम के पार्कों की जमीन बेचने में सामने आए हैं।