मुरादनगर। मिठाई की दुकान के बाहर पत्नी के साथ खड़े एक युवक पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया, युवक की मौत हो गयी। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा किया। बसंतपुर सैंथली गांव में रहने वाले राकेश कुमार(31) अपनी पत्नी रिया के साथ दिल्ली-मेरठ हाईवे स्थित चंपा देवी प्राथमिक विद्यालय में कोराना वैक्सीन लगवाने आए थे। वैक्सीन लगवाने के बाद दंपती बाजार से कुछ सामान खरीदने के लिए चले गये। करीब तीन बजे कस्बे से लौटते समय वह मलिकनगर तिराहे पर एक मिठाई की दुकान पर समोसे का ऑर्डर दिया। दंपती खड़े होकर समोसे आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच अचानक हाईटेंशन तार टूटकर राकेश के ऊपर गिर गया। बिजली का तार गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गई। पत्नी रिया ने राकेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह झुलस गये थे। आसपास के लोगों ने राकेश को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। लोग शव को लेकर थाने पहुंचे और मुआवजे की मांग कर हंगामा किया। बिजली विभाग के एक्सईएन ब्रह्मानंद का कहना है कि मृतक के पीड़ित परिवार को विभाग की तरफ से 5 लाख रुपये की अनुदान राशि का चेक दिया गया है। मोदीनगर तहसीलदार प्रकाश सिंह का कहना है कि सीएम राहत कोष से मृतक के पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जायेगी।
जर्जर हालात में थे तार लोगों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन के तार जर्जर हालात में थे, कई बार तारों को बदलवाने की मांग की गई, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। बिजली विभाग हादसे के बाद तार बदलने का काम करता है। वहीं तारों के नीचे सुरक्षा के लिए कोई जाल नहीं लगा है। वहीं, एक्सईएन ब्रह्मानंद का कहना है कि किसी वाहन की टक्कर के बाद बिजली का हाईटेंशन तार टूटा है, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।