-ध्वस्त किया सरकारी जमीन पर बना मकान
मोदीनगर सुचेतापुरी कालोनी में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए मकान को नगरपालिका की टीम ने बृहस्पतिवार को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। यह निर्माण मंदिर के सामने था। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने के लिए अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए नगरपालिका ने बृहस्पतिवार को जमीन कब्जामुक्त करा ली। सुचेतापुरी कालोनी में मंदिर के सामने दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके मकान बना रखा था। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में एसडीएम माेदीनगर व नगरपालिका ईओ से शिकायत की थी। जिसपर जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि यह जमीन सरकारी है। इसपर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों का आरोप था कि व्यक्ति नानवेज के अवशेष खुले में फेंक देता था। जिससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही थी। मामले में स्पष्ट हुआ कि यह जमीन नगरपालिका की है। इसलिए नगरपालिका की तरफ से अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया। लेकिन नोटिस की समयसीमा के भीतर अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। इसलिए बृहस्पतिवार को नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। नगरपालिका ईओ नरेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया है। किसी सूरत में नगरपालिका की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।