मोदीनगर नगरपालिका की जमीन पर भी कालोनाइजरों द्वारा कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही है। बिसोखर में ऐसा मामला सामने आया, जिसपर कार्रवाई करते हुए बुधवार को नगरपालिका की टीम ने बिसोखर में खसरा संख्या एक, पांच व 13 पर निशादेही की। यहां जेसीबी बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जे को हटाया भी गया। टीम दोपहर करीब एक बजे बिसोखर पहुंची थी। यहां जिस जगह पर कालोनाइजर प्लाटिंग कर रहे था। वहां पहुंचकर टीम ने निशानदेही कर दी। नगरपालिका ईओ ने बताया कि किसी सूरत में नगरपालिका की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई कब्जा करता है तो कार्रवाई की जाएगी।