मोदीनगर
नगर के रेलवे रोड़ स्थित जर्जर सार्वजनिक शौचालय के ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी करने बाद भी ध्वस्तीकरण शुरू नहीं हुआ। इससे लोगों में आक्रोश है। नगर पालिका परिषद ने शौचालय के 28 जून से ध्वस्तीरण का नोटिस जारी किया था।
रेलवे रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है। स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने शौचालय निर्माण को लेकर हंगामा किया था। नगर पालिका परिषद की ओर से शीघ्र शौचालय निर्माण का आश्वासन दिया गया था। नगर पालिका ने नोटिस जारी कर बीते 28 जून से सार्वजनिक शौचालय के ध्वस्तीकरण की घोषणा की थी। मगर बीस दिन बाद भी जर्जर शौचालय का ध्वस्तीकरण शुरू नहीं हुआ। व्यापारी सुशील मित्तल, सुदेश, अनिल, आशु, उमेश, कालू, मिनाज, बाबू, प्रदीप व श्याम ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से शौचालय जर्जर पड़ा है। इससे व्यापारियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। उन्होने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र की समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। नगर पालिका परिषद मोदीनगर के अधीशासी अधिकारी नरेन्द्र मोहन मिश्रा ने बताया कि कांवड़ मेले की तैयारी के कारण ध्वस्तीकरण का कार्य अभी स्थगित कर दिया गया है। मेला समाप्त होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।