सभासदों ने गोविंदपुरी चौकी पर किया हंगामा,चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर
मोदीनगर : नगरपालिका के सभासदों ने सोमवार को गोविंदपुरी पुलिस चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगते हुए हंगामा किया। सभासदों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी झगड़ों के मामलों में भी फैसले के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांगता है। मना करने पर सभासद पर गुंडा अधिनियम में कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की गोविंदपुरी चौकी पर मोदीनगर नगरपालिका के कई सभासद सोमवार सुबह करीब 11 बजे गोविंदपुरी चौकी पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। चौकी प्रभारी अनीश गौतम के खिलाफ नारेबाज की।
कहा चौकी प्रभारी क्षेत्र में तानाशाही कर रहे हैं। बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते हैं। सभासद मोनू कुमार दो पक्षों के बीच झगड़े में फैसले के लिए पहुंचे तो उनसे भी एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। यही आरोप अन्य सभासदों का भी था। इतना ही नहीं, मोनू के खिलाफ गुंडा अधिनियम में भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उनके घर नोटिस तक भेज दिया गया। सभासदों ने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाए। हंगामा बढ़ने पर एसएचओ मोदीनगर नरेश कुमार चौकी पहुंचे और सभासदों को किसी तरह शांत किया। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी। कार्य में लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।
