मोदीनगर : सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने तिबड़ा रोड रेलवे फाटक पर एफआेबी(फुट आेवर ब्रिज) का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग उठाई है। इसको लेकर उन्होंने सोमवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र दिया। सांसद ने उनसे कहा कि एफओबी को जून 2025 में रेलवे बोर्ड द्वारा शार्टलिस्ट किया जा चुका है। लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर थ्रू फुट आेवर ब्रिज का प्रावधान है। लेकिन पिछले दिनों यहां एफओबी को ध्वस्त कर दिया गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी कई मांग उन्होंने उठाई। रेल मंत्री ने उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
