अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कपड़ा मिल परिसर मे इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ाईन आर्ट्स के छात्र छात्राओं ने भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा की 70 फुट लंबी तथा 35 फुट चौड़ी पेन्टिग बनाई।प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ अर्चना रानी,ललित कला विभाग आर जी कॉलेज मेरठ व इस्माइल महिला पी जी कॉलेज मेरठ की ललित कला विभाग की हेड डॉक्टर दिशा दिनेश ने रिबन काटकर किया। वहीं छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया वही छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों,वॉल पेंटिंग आदि को बारीकी से देखा तथा उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को सराहा और भरपूर प्रशंसा की मदर टेरेसा की बृहद पेंटिंग बनाने में संस्थान के पेंटिंग डिपार्टमेंट के अध्यापक प्रशांत तथा लक्ष्य के निर्देशन में छात्र मानिक,समक्ष, मनीष, खुशबू, शीतल, दीपांशु और रितिक ने सहायता की।
संस्थान के डायरेक्टर एस के राय ने अतिथियों तथा कला प्रेमियों का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए संस्थान के मैनेजर डॉक्टर संघर्ष शर्मा, भूपेंद्र कुमार, कामना, डॉ रुचि, नीलांजना, देवेंद्र रावल, अमित बंसल, ओमपाल, आभा शर्मा, प्रीति आदि का भरपूर सहयोग रहा।