मोदीनगर गोविंदपुरी स्थित शिव शक्तिधाम मंदिर में हो रहे निकाह की सूचना पर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि मंदिर कमेटी ने निजी स्वार्थ में मंदिर परिसर में निकाह की अनुमति दे दी, जो पूरी तरह गलत है। मामले में हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने थाने में तहरीर दी है। हंगामे के बाद निकाह को रोक दिया गया।गोविंदपुरी में बिजली घर के बराबर में ही शिव शक्तिधाम मंदिर है। यहां सोमवार को मोदीनगर की सुदामापुरी कालोनी की एक युवती का निकाह था। बरात लोनी से आई थी। निकाह को लेकर तैयारियां पूरी हो गई थी। परिसर में टैट लगा था। खाना चल रहा था। इसकी सूचना जब हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। मंदिर परिसर में निकाह के विरोध में आ गए। आरोप लगाया कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। पास में ही मंदिर में हिंदू पक्षा के लोग मंदिर में पूजन करने आए थे। मामले की गंभीरता को भांपते हुए एसएचओ मोदीनगर टीम के साथ पहुंचे। आसपास की चौकियों से भी पुलिस बुलाई गई। हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को समझाकर शांत किया। तत्काल निकाह को रूकवा दिया गया। पुलिस ने मंदिर समिति के सदस्यों से संपर्क किया। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। नीरज शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में आयोजन के लिए शुल्क लिया जाता है। ऐसे में शुल्क के लोभ में समिति के पदाधिकारियों ने यहां निकाह के लिए अनुमति दे दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।