राशन पहले लेने को लेकर दबंगों ने राशन डीलर की जमकर पिटाई की, विरोध करने पर दबंगों ने तमंचे से कई राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। ताबड़तोड़ फायरिग से मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस को आता देख आरोपित फरार हो गए। राशन डीलर ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस फायरिंग की बात से इंकार कर रही है।

भोजपुर थानान्तर्गत गांव नाहली निवासी अकरम राशन डीलर हैं। गांव में ही मंगलवार को वह राशन वितरण कर रहे थे।  इस बीच गांव के पांच दबंग किसम के युवक वहां पहुंचे और राशन पहले लेने के लिए कतार में खड़े लोगों को गाली-गलौज कर हटाने लगें। उनकी दबंगई देख अकरम ने उन्हें राशन देने से मना कर दिया। इस पर आरोपित भड़क गए और अकरम को पीटने लगे। आसपास के लोग उन्हें बचाने पहुंचे, तो आरोपितों ने तमंचे से कई राउंड फायरिंग करनी शुरू कर दी। दहशत में आए लोग घरों में घुस गए। सूचना पर जैसे ही पुलिस वहां पहुंची आरोपित फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटनास्थल से कारतूस के खाली खोखे मिले, जिन्हें पुलिस अपने साथ ले गई। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि राशन की दुकान पर झगड़े की सूचना मिली थी। तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। किसी भी तरफ से फायरिग नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *