Modinagar । बागपत सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ0 सत्यपाल के बेटे प्रकेत आर्य के पैतृक गांव बासोली में हुए भव्य शादी समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शरीक हुए। इनमें मुख्य रुप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कई मंत्रियों व प्रदेश व केंद्र के पदाधिकारियों के नाम शामिल हैं।
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान, पतंजलि से आचार्य बालकृष्ण, केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह, डॉ0 संजीव बालियान के अलावा यूपी के मंत्री भूपेंद्र चौधरी , अतुल गर्ग, दिनेश खटीक, सुरेश राणा, कपिल देव अग्रवाल, तोमर खाप के चैधरी सुरेंद्र सिंह मलिक, खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा बलजीत मलिक, गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र मलिक, पालम 360 खाप के चौधरी सुरेंद्र सोलंकी, सांसद विजयपाल तोमर, प्रदीप चौधरी , रमेश कौशिक, अरविंद शर्मा, कांता कर्दम, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, राघव लखन पाल, सोहनवीर सिंह, पूर्व मंत्री वीरेंद्र गुर्जर, केसी त्यागी, साहब सिंह, कैप्टन अभिमन्यु, गौरव चौधरी , बसन्त त्यागी, अनुराधा चैधरी, प्रशांत चौधरी , सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी वपश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़ी संख्या में विधायकों एवं पूर्व विधायकों, सभी पार्टियों के पदाधिकारियों, संगठन के कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों स्वयं सेवकों, आर्यों, विद्वानों, संतो आदि ने शरीक होकर वर वधु को आर्शिवाद दिया।