Modinagar बस में सवार हो रही एक महिला के साथ युवक ने जमकर छेड़छाड की विरोध करने पर युवक भुगत लेने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।
मामला गोविन्दपुरी बस स्टैंड से जुड़ा है। थानान्तर्गत यंहा एक काॅलोनी में रहने वाली महिला शुक्रवार की सांय अपने एक 6 वर्षीय पुत्र के साथ मेरठ की ओर जाने वाली बस में सवार होने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, कि इसी बाइक सवार एक युवक आया ओर महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला ने विरोध किया ओर शोर मचाया तो लोगों को आता देख युवक महिला को भुगत लेने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। युवक के जाने के बाद महिला शिकायत करने की बात कहते हुये गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाली बस में सवार हो गई। पुलिस ऐसी किसी घटना के होने से इंकार कर रही है।