मोदीनगर सीवर लाइन डालने का काम चालू है,जिसके चलते शहर में जगह-जगह पानी की लाईनें क्षतिग्रस्त हो चुकी है।रोज हजारों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। और लोगों को स्तेमाल करने के लिए घरों की टंकियों में पानी नहीं पहुंच रहा है।जिसके चलते लोगों में गुस्से का माहौल है।सीवर के बड़े-बड़े गढ्ढे घरो के सामने बने हुए हैं और ऊपर से उन में लबालब पानी भरा हुआ है। गली में छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं। जिसके कारण लगातार हादसे हो रहे है।जहां कोरोना जैसी महामारी से देश जुझ रहा है वहीं इस तरह के जल भराव के कारण डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों को भी न्योता दिया जा रहा है।गाजियाबाद जल निगम को इस बारे में कई बार सूचना दी जा चुकी है।लेकिन जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी गहरी नींद में सौए हुए हैं।शायद उनके मुंह पर,पानी के छपके मार कर जगाना होगा।लोगों का कहना है कि अगर जल निगम की इस बड़ी लापरवाही की वजह से कोई हादसा होता है तो वो लोग जल निगम की ईट से ईट बजा कर रख देगें।अब देखना होगा कि जल निगम इस बड़ी लापरवाही की ओर ध्यान देता हैं या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार करता हैं।