मोदीनगर। गांव बसंतपुर सैतली के ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया। लोगों की मांग थी, कि हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हुई राकेश की मौत के मामले में परिजनों को राहत कोष से मुआवजा राशि दी जाए। उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।
बता दें कि गत 5 जुलाई को मेन बाजार में मलिक नगर चैराहे पर राकेश पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया था। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। परिजनों ने मुरादनगर थाने पर मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा किया था। बिजली विभाग ने फौरी तौर पर पांच लाख रुपये का चेक देकर आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया था। शनिवार को गांव बसंतपुर सैतली के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे। ग्रामीणों ने तहसील के गेट पर प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री राहत कोष से राकेश के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाई जाए। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण राकेश की जान गई है। राकेश की कमाई से ही पूरे परिवार का लालन पालन होता था। अब पत्नी व बच्चों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। उपजिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।