भगवान राम का किरदार निभाना अपने आप में सबसे बड़ी चुनौती है। मर्यादा पुरूषोत्तम के रूप में अपने आप तराशने में काफी समय लगा। सेट पर 12 घंटे तक राम का कोस्टूयम पहनना पड़ना था। छोटे पर्दे के सीरियल में राम बनने के बाद लोगों का बहुत प्यार मिला। जीवन में एक नई शुरूआत हुई और उसी के बाद सफलता के मार्ग खुलते चले गए। भगवान राम का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। रामायण में राम व सीता के किरदार निभाने वाले बालीवुड कलाकार व माडल गुरमीत चौधरी व देबिना बनर्जी ने कहीं। वह मवाना रोड स्थित जेपी रेजीडेंसी के एक निवेश कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। जेपी के सचिव अनुराग अग्रवाल व प्रबंध निदेशक विशाल अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।
बताया कि रामायण करने के बाद दोनों के बीच अच्छी मित्रता हो गई और एक दूसरे को समझने लगे। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को जीवनसाथी बनाने का निर्णय लिया और देबिना को जीवनसंगिनी चुन लिया। मेरठ के लोगों का सत्कार व आदर कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ उन्हें नीट एंड क्लीन शहर लगा है। इसी को लेकर उन्होंने मेरठ में निवेश करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से शानदार कनेक्टीविटी हो गई है। जब उनको यह पता चला कि मेरठ शहर के तीनों तरफ आर्मी बेस है तो वह काफी खुश दिखाई पड़े।