Modinagar । सड़क निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाने व मानक के अनुरुप एक मीटर कम चैड़ी सड़क बनाने के विरोध में गांव अमराला के लोगों ने जमकर हंगामा कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की।
बता दे कि अमराला जहांगीरपुर मोदीनगर सम्पर्क मार्ग पर कई गांवों का आवागमन होता है। चार साल पहले बनी सड़क चार मीटर चैड़ी बनाई गई थी। ग्राम प्रधान मोहर सिंह ने बताया कि हॉल में एक किलोमीटर सड़क का निर्माण अमराला से लेकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे अंडर पास तक किया जा रहा है। ग्रामीण ग्राम प्रधान मोहर सिंह एसुधीर चैधरी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य करने वाला ठेकादार अब चार मीटर चैड़ी सड़क को तीर मीटर चैड़ी बना रहा है। इतना ही नहीं सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। रविवार को दर्जनों ग्रामीण एकत्र होकर पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य रुकवाकर प्रदर्शन किया। गा्रमीणों ने बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। यदि जल्द सड़क का निर्माण चार मीटर चैड़ा नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अजब सिंह, कर्मवीर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहें।