Modinagar : सड़क पर आडे तिरछे खडे वाहनों के कारण शुक्रवार को दिल्ली मेरठ मार्ग पर भयंकर जाम लग गया। सुबह साढे दस बजे से लगना शुरू हुआ शाम तक लगा रहा। जाम के कारण गाजियाबाद से मेरठ की और जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक पुलिसकर्मी ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सड़क पर दिखाई नहीं दिया।
मोदीनगर में सीकरी पेट्रोल पंप से लेकर गांव कादराबाद तक सड़क के दोनों और दस हजार से अधिक दुकानें है दो दर्जन से अधिक अस्पताल दर्जनों क्लीनिक, फार्म हाउस के अलावा अन्य व्यवासयिक भवन है। तीन किलोमीटर क्षेत्र में एक भी पार्किग स्थल नहीं है। पार्किग नहीं होने के कारण लोग अपने अपने वाहन सड़क पर ही खडे कर देते है। जल निगम द्वारा सीवरलाइन डालने का निर्माण कार्य चलने के कारण स्थिति और विकट हो रही है। थाना परिसर से लेकर बस स्टैण्ड़ तक सड़क पर आडे तिरछे खडे वाहनों के कारण शुक्रवार सुबह 10.30 बजे के आसपास जाम लग गया। जाम के कारण वाहनों की दिल्ली मेरठ मार्ग पर तीन किलोमलटर लम्बी लाइन लग गई। सुबह से लगा जाम शाम तक लगा रहा। सबसे ज्यादा परेशानी गाजियाबाद से मेरठ जाने वाले राहगीरों को हुई। एक किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटे से अधिक का समय लग रहा था। सीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जाम को देखते हुए दिल्ली मेरठ मार्ग पर सात स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस से अलग पुलिसकर्मी तैनात किए है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर निर्माण कार्य चलने के कारण अक्सर जाम लग जाता है।
