Modinagar । मुलतानीमल मोदी पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग के दो विद्यार्थियों ने अच्छे प्राप्त कर जनपद में कॉलेज का नाम रोशन किया है।
बतादें कि हाल ही में घोषित परिणाम में मुलतानीमल मोदी महाविद्यालय के इतिहास विभाग के छात्र विशाल राजपूत ने एम ए में जिले के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के इतिहास विभाग में 78.87 प्रतिशतअंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जिले में दूसरे स्थान पर भी अतिथि गुप्ता रहीं, जिन्होंने 78.74 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।दोनों ही विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के परिजनों एवं विभाग के प्राध्यापकों को दिया है। विभागाध्यक्ष डॉ आशा यादव व डॉ कृष्णकांत शर्मा आदि ने उक्त दोनों विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद और शुभकामना दी हैं।