Modinagar । महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा योजना के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में मोदीनगर क्षेत्र के दो विद्यालयों रुकमणी मोदी महिला इंटर कॉलेज व डॉ० केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया
दो दिवसीय 19 एवं 20 दिसंबर को महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में आयोजित एथलेटिक्स, खो-खो, फुटबॉल,वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता में स्थानीय रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कबड्डी, वॉलीबॉल में प्रथम तथा फुटबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्रों ने फुटबॉल में प्रथम व कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान प्राप्त कर मोदीनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसके अतिरिक्त 800 मीटर दौड़ में विद्यालय के छात्र मुकुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया । विद्यालय पहुँचने पर कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल व प्रधानाचार्या डॉ0 रेणु शर्मा ने विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया तथा अग्रिम प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन प्रदर्शन कर अपने विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र एवं जिले का नाम भी रोशन करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मोदी कॉलेज के खेल प्रशिक्षक राजीव सिंह, रुक्मणी मोदी महिला इंटर कॉलेज की खेल प्रशिक्षक दीप्ति उज्जवल, एनसी सी अधिकारी प्रवीण जैनर, आरके सिंह, टीपी सिहं, दिनेश कुमार, राधेश्याम अग्रवाल,राजीव जांगिड, गौरव त्यागी, प्रयास शर्मा, संजीव चैधरी, डॉ० शुभांगी शर्मा, सीमा सिंह, वंदना मिश्रा, नम्रता गोयल, अजय कुमार, प्रतियोगी छात्र रीतिक त्यागी, तरुण शर्मा, अर्पित मालिक, आदि उपस्थित रहे।
