Modinagar । प्लॉट दिखाकर दो लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
जिला बुलन्दशहर के थाना बीबीनगर के गांव निसुरखा निवासी झगडू ने बताया कि गत एक जून 2021 को अपने दोस्त के मामा के लड़के घर मोदीनगर आया हुआ था। वहां पर मेरी मुलाकात गांव फफराना निवासी सुधीर पुत्र गजेन्द्र सिंह से हुई। गजेन्द्र ने बताया कि मैं व मेरा भाई कॉलाोनी काट रहे और काफी सस्ते रेट पर प्लॉट उपलब्ध करा रहे है। इसके बाद सुधीर झगडू को साइट पर ले गया। वहां पर झगडू को 60 गज का प्लॉट पंसद आ गया और बीस हजार रुपये बयाना दे दिया और बाकी रकम बैनामा पर देने की बात तय हुई। 14 जून को बाकी 1.80 लाख रुपये लेकर अपने भाई प्रवीण से मेरे नाम पर बैनामा करा दिया। 14 जुलाई को जब उक्त प्लॉट पर बाउड्री कराने के लिए गया तो गजेन्द्र ने मारपीट कर भगा दिया और कहा कि यहां कोई प्लॉट नहीं है। पीड़ित ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि सुधीर व प्रवीण निवासी फफराना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।