Modinagar । शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। जिस कारण बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मेरठ निवासी अनेश कुमार अपने दोस्त रोहित के साथ बाइक से गंगनहर पटरी होते हुए मुरादनगर की और जा रहा था। जब वह गंगनहर पटरी पर निवाड़ी पुल के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक काफी दूर जा गिरे। हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।