Modinagar । बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व अनूसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार जाटव द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया की बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेकर आज हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। अनूसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार जाटव ने कहा बाबा साहब ने सभी जाति वर्ग को एक समान जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और हम सब को समाज शिक्षा में एकाधिकार दिलवाया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष स्वदेश जैन, अनूसूचित मोर्चा क्षेत्रिय उपाध्यक्ष विजय वाल्मीकि, जिला कोषाध्यक्ष नवीन जयसवाल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र डायमंड, सुभाष सागवान, दीपक कर्दम, महेश वैद्य, महेश कश्यप, रोहित सक्सेना सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
