मोदीनगर। एक व्यापारी ने संदिग्ध परिस्थतियों में घर में लगें पखें से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।
गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी इंद्रजीत सिंह उर्फ रिंकू परिवार के साथ रहते थे। वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर रुकमणी मोदी मार्केट में गारमेंटस की दुकान करते थे। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद से दुकान काफी कम चल रही थी। जिस कारण वह डिप्रेशन में रहते थे। भाई तरणदीप सिंह ने बताया कि शनिवार को साप्ताहिक बंदी के चलते दुकान बंद थी। सुबह उठकर वह फिर अपने कमरे में चले गए काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आए तो पारिजनों ने जाकर देखा तो वह पंखे से लटके हुए थे। यह देखकर परिजनों की चीख निकल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।