मोदीनगर। दहेज में पांच लाख रुपये व कार नहीं देने से नाराज ससुरालियों ने नवविवाहिता को दुपट्टे से गला घोटकर जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह नवविवाहिता ससुरालियों के चंगुल से बच निकल अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। विवाहिता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।
गांव तहलेटा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी 4 मई को हापुड के थाना बाबूगढ के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। आरोप है कि ससुरालियों द्वारा शादी के बाद से ही कम दहेज लाने को लेकर नवविवाहिता को प्रताड़ित किए जाने लगा। अब दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग की जा रही थी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर तीन दिन पूर्व पति ने दुपट्टे से गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। महिला किसी तरह से अपनी जान बचाकर अपने गांव तहलेटा पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि दोनों पक्षों को शुक्रवार को बातचीत के लिए थाने बुलाया गया था। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की जायेंगी।
