Modinagar । चोर सोमवार रात को तीन हजार मीटर से अधिक बिजली का तार चोरी करके ले गए। जिस कारण एक दर्जन से अधिक टयूवबैल की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली नहीं आने के कारण किसानों को सिचाई करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। बिजली विभाग के जेई ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है।
बिजली सब स्टेशन के अवर अभियंता संजय सिंह ने बताया कि कस्बा फरीदनगर में सोमवार रात को चोरों ने 3250 मीटर बिजली का तार चोरी कर लिया है। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण सिचाई नहीं कर रही है। थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।