Modinagar । त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में भीड़ लगने लगी है। इसका फायदा उठाकर चोर सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं। भीड़ में लोगों के पर्स व मोबाइल भी चोरी कर रहे हैं। रविवार को भी निवाड़ी रोड पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों का सामान चोरी हुआ। खास बात रही कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी। उन्हें चैकी से टरका कर वहां से भगा दिया। त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। सड़क किनारे दुकानों के बाहर व्यापारियों ने स्टाल लगा रखे हैं, जिसमें सजावट, मिठाई, कपड़े समेत आदि सामान बेचा जा रहा है। लेकिन, रोजाना किसी न किसी स्टाल से सामान चोरी की सूचना मिल रही है। यही हाल निवाड़ी रोड पर भी है। यहां अधिकांश दुकानों के बाहर स्टाल लगे हैं, जहां से सामान चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। निवाड़ी के राहुल भी रविवार को यहां सामान लेने के लिए आए थे। दुकान से सामान खरीद रहे थे, इतने ही किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। वहीं, हापुड़ रोड के आकाश भी अपनी पत्नी पूनम के साथ निवाड़ी रोड पर सजावट का सामान खरीद रहे थे। इस बीच उनकी पत्नी के पर्स से किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया। इन्होंने निवाड़ी रोड चैकी पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। लेकिन, पुलिस ने एक भी मामले पर गंभीरता नहीं दिखाई। पीड़ित को चैकी से ही टकरा दिया। इस बारे में कोतवाल मुनेंद्र सिंह का कहना है कि सभी चैकी प्रभारियों को त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में गश्त करने के आदेश दिए है। यदि निवाड़ी रोड पर लापरवाही बरती जा रही है तो चैकी प्रभारी से इस संबंध में जवाब मांगा जाएगा।
