Modinagar । चोरी का प्रयास करते हुए पुलिस ने चार चोरों को हिरासत में लिया है।
सौंदा रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय पर बीती रात चार चोरों ने मिलकर अस्पताल के औषधि वितरण बिल्डिंग में चोरी करने का प्रयास किया। इसके लिए उन्होंने औषिध वितरण कक्ष के चार गेटों के ताले तोड़ दिए। अस्तपाल में रहने वानले कर्मचारियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवकों को मौके से हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
