Modinagar । स्थानीय श्री सनातन हरि मंदिर के वयोवृद्ध महंत पं0 रामप्रकाश वशिष्ट के सान्निध्य में तथा पं0 सूरज प्रकाश, चंदप्रकाश व दीपक वशिष्ट की संयुक्त अगुवाई में कार्तिक शुक्ल पक्ष की तृतीया के उपलक्ष्य में रविवार को निकाली गई राधा-कृष्ण की पालकी यात्रा में श्रद्धालु स्त्री, पुरूषों व बच्चों का सैलाब उमड़ा। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई तड़के साढ़े सात बजे जब यह पालकी यात्रा आनंदीपुरा कालोनी में पहुंची तो विधायक डा0 मंजू शिवाच के अलावा आनंदीपुरा की आरडब्लूए के पदाधिकारियों व कालोनीवासियों ने पुष्प वर्षा कर तथा पटाखे छोड़कर स्वागत किया । सूरज प्रकाश व दीपक वशिष्ट तथा नेहा शर्मा व पिंकी शर्मा के धार्मिक भजनों से कालोनी का माहौल धर्ममय हो गया।
आरडब्लूए के पं0 प्रभुदत्त शर्मा, सच्चिदानंद पंत, अनिल दीक्षित, निर्दोष खटाना, सोनू शर्मा, मनोज गुप्ता, श्रीराम अरोरा आदि ने पालकी यात्रा की अगवानी की। आरडब्लूए तथा प्रवीण खटाना के संयुक्त सौजन्य से आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर योगेश मल्होत्रा, जितेंद्र शर्मा, सिम्मी भूटानी, शिवम, कृष्णपाल खटाना, भूदेव राज अरोरा, शेखर पंत, रिम्पी भूटानी, कृष्ण लाल शर्मा, विजय वर्मा, शशिप्रभा, राजेश्वरी खटाना, अनिल शर्मा, अशोक कुमार चक्की वाले वीरपाल उपाध्याय सहित अनेक श्रद्धालुजन मौजूद थे।