मोदीनगर । जन्म दिन की पार्टी में तमंचे से केक काटकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे तमंचा भी बरामद कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि गांव रोरी निवासी युवक बंटी पुत्र रंजीत कश्यप द्धारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ एक वीडियो वायरल की थी। युवक तमंचे से अपनी जन्मदिन पार्टी में केक काट रहा था। मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर युवक बंटी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने शौक के तौर पर वीडियो बनाया था, और किसी ने यह वायरल कर दिया।