मोदीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर मोदीनगर विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा व नगर अध्यक्ष मनीष बंसल के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान, महिलाओं के प्रति शोषणकारी नीतियों व लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरुद्ध गोविंदपुरी से सीकरी मोड़ तक समाजवादी साईकल यात्रा निकाली गई। जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता व मशहूर लेखक राजकुमार भाटी बतौर मुख्य अतिथि रहे।
बुधवार को गोविंदपुरी से प्रारंभ हुई इस साईकिल यात्रा को पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समापन मुख्य अतिथि राजकुमार भाटी ने सीकरी पेट्रेाल पम्प के निकट किया। सपा के वरिष्ठ नेता व शिक्षाविद्व कालूराम धामा ने भाजपा सरकार की शिक्षा, रोजगार व कृषि आदि नीतियों को जनविरोधी बताया और कहा की सरकार ने इस बार बोर्ड परीक्षा की मार्किंग को मेधावी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। ज्ञात हो कि अगर कोई बच्चा प्री-बोर्ड, बोर्ड परीक्षा या प्रैक्टिकल में भी अगर 1. 2 विषय में कोरोना या अन्य कारण से अनुपस्थित रहा है, तो उसे बाकी विषयों के भी अंक नहीं दिये गए। परिणाम सिर्फ प्रोमोट दर्शाया गया है। जिससे आगे एडमिशन या रोजगार मैरिट नहीं बन पाएगी व मेधावी होते हुए भी छात्र का भविष्य अंधेरे में पड़ जायेगा। साइकिल यात्रा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महावीर गुर्जर, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत राजेश जाटव व पंकज भारद्वाज, मुस्तफा मछरी, अवनीश त्यागी, हाजी अमजद त्योडी, कमलेश चौधरी, प्रिंस कसाना, फिरोज चौहान, सालिम तोमर कलछीना, शाहनवाज भोजपुर, अर्जुन कश्यप, गुलजार तोमर, जेली गुर्जर सीकरी, आरिफ सैदपुर, मंगल मिश्रा, प्रशांत गुर्जर, सायदा बेगम, सोनिया सिंह, कृष्णा रुहेला, हाजी अमजद, प्रदीप जाटव सिखेड़ा, फिरोज चौहान, बल्लू सीकरी, सागर यादव, विपिन भनेड़ा, दिलदार मानकी, सलीम खिंदौड़ा व सावेज सारा आदि मौजूद रहें।