Modinagar । रात के समय शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे दंबगों ने ताबड़तोड फायरिंग कर गांव में दहशत पैदा कर दी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से पहले ही फायरिंग करने वाले फरार हो गए। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
गांव तिबड़ा में गुरुवार रात करीब बारह बजे पुलिस को सूचना मिली, कि फायरिंग हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार रात को कुछ युवक शराब पीकर एक शादी समारोह में शामिल होकर आए थे। युवकों ने गांव के बीच में अचानक ताबड़तोड फायरिंग करनी शुरू कर दी। बताया गया कि कई रांउड फायरिंग की गई। फायरिंग होने पर लाग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी ने युवकों को रोकने की हिम्मत नहीं की। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि फायरिंग की कोई सूचना नहीं है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
