Modinagar : मोदीनगर विधानसभा सीट पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है। चूंकि इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। किसी ने बसपा छोड़कर रालोद का दामन थामा तो कोई प्रसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गया। सो, मकसद सभी का एक है कि किसी भी सूरत में टिकट मिले और फिर विधायक बनने का सपना पूरा हो जाए।
हालांकि आम आदमी पार्टी के अलावा अन्य किसी पार्टी ने कहीं भी अपने प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन सियासी अखाड़ा सजने लगा है। सपा-रालोद का गठबंधन होने के बाद से ही राजनीतिक सरगर्मीयां तेज हो गई है। पूर्व रालोद विधायक पं0 सुदेश शर्मा की खनक के आगे लोगों में चर्चा है कि इस बार पं0 सुदेश शर्मा की खनन बरकरार रहेंगी। वही कुछ लोग मौजूदा विधायक की कार्यप्रणाली पर सवानियां निशान भी लगा रहे है। ऐसे में बसपा छोड़कर विधायक बनने का सपना संजोकर बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए पूर्व बसपा विधायक मास्टर राजपाल सिंह के पुत्र व पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन चौधरी के माथे पर चिंता की लकीरें खिचने लगी हैं। उधर रालोद से विपिन चैधरी व जगत सिंह दौसा भी दावेदारी कर रहे हैं। बल्कि एक भाजपा मौजूदा विधायक की शह पर रालोद से टिकट की जद्दोजहद में जुटे विपिन चौधरी के भविष्य को लेकर मंथन शुरू हो गया है। ऐसे में देखना यह है कि किस प्रत्याशी की राह आसान बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *