मोदीनगर। पालिका का कूडा लंकापुरी में गिराये जाने को लेकर चल रहे आंदोलनकारियो के बीच देर सांय सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी पहुंचे। इस बीच एसडीएम आदित्य प्रजापति की मौजूदगी में कालोनिवासयो ने उन्हे कूडे के कारण हुये हालात से अवगत कराया। आंदोलनकारियो से चली सकारात्मक वार्ता के बीच पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने 25 दिन के भीतर समस्या हल का आश्वासन दिया। सांसद प्रतिनिधि विनोद की ओर से मामला सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह के समक्ष पहुंचा। सांसद के हस्तक्षेप के बाद आंदोलनकारियों ने अनशन समाप्त की घोषणा की।
बताते चले कि करीब पांच दिनों से कूडे के ढेर वाले स्थान पर पार्क निर्माण किये जाने ओर कूडास्थल का स्थान बदलने की मांग को लेकर पालिका सभासद आदित्य चौधरी व मयकं शर्मा के नेतृत्व में आधा दर्जन कालोनीवासी आंदोलनरत थे। आंदोलनकारियो के मामले में सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी की पहल पर सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने फोन पर इस समस्या को लेकर डीएम राकेश कुमार सिंह से वार्ता की। डीएम ने एसडीएम आदित्य प्रजापति से जवाब तलब किया। उसके बाद बुद्ववार की सांय विनोद गोस्वामी के साथ एसडीएम मोदीनगर व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, ईओ शिवराज सिंह सहित दर्जन भर सभासद पहुंचे। आंदोलनकारियों ने कालोनी का खराब हो चुका पानी, मृत पशुओ के कूडा स्थल पर फैकें जाने आदि की बदहाल व्यवस्था को दिखाया। जिसके पश्चात पालिका प्रशासन की ओर से 25 दिन का समय कूड़ा हस्तांतरण के लिए मांगा गया। जिस पर सांसद के प्रयास को सराहा गया ओर उनके प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी के कहने पर धरने को 25 दिन के लिये स्थगित कर दिया गया।
