Modinagar । सोमवार रात घेर के बरामदे में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब किसान की पत्नी घेर पहुंची तो हत्या की जानकारी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि पशु लूट का विरोध करने पर हत्या की जान ले ली गई। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पैंगा निवासी अनुपाल गिरि (60) अपनी पत्नी सवित्री देवीए पुत्र विकास, बृजपाल व अमित के साथ रहते थे। वह खेती करके और पशु पालकर परिवार चलाते थे। अनुपाल गिरि का घर गांव के बीच में था, और घेर गंगनहर पटरी के पास घेर में अपने पशु बांधते थे। सोमवार रात अनुपाल घेर के बरामदे में सोने के लिए गए थे। मंगलवार सुबह पांच बजे के आसपास जब उनकी पत्नी सावित्री घेर में पहुंची तो अनुपाल चारपाई पर लहूलुहान हालात में पड़े थे। मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि सोमवार रात बदमाशों ने दो गोली मारकर हत्या की है। एक गोली मुंह पर व एक गोली सीने में मारी गई है। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि पशु चोरी में विफल होने पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की हो। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
