मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा हालांकि मोर्चे चलते हुए एक मालगाड़ी निकल कर गयी लेकिन उसे किसी ने नही रोका लेकिन दिल्ली अंबाला पैसेंजर मोदीनगर स्टेशन पर आने से पहले सैकड़ों कार्यकर्ता रेल ट्रैक पर आ गए और रेल के ट्रेक पर लेट गए मौजूदा पुलिस बल ने किसानों को समझा कर वापसी भेजने की कोशिश की किसानों की मांग कृषि कानून का करो समाधान उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति के अलावा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इराज राजा क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह ने किसानों को समझाया कि सरकार और किसानों के बीच वार्ता जारी है कुछ न कुछ सही निर्णय निकल कर आएगा जब तक आप लोग स्थिति सामान्य बनाये रखे और कानून का उल्लंघन न करे।
