Modinagar : सरसों का तेल व दाल की बढ़ रही कीमतों से सरकार ने गरीबों को राहत दिलाने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर माह से अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त में सरसों तेल, दाल, चना व नमक मुफ्त में दिया जाएगा। इसके लिए शासन से निर्देश दिया गया है।
अब पूर्ति विभाग अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त में खाद्य सामग्री व तेल देने की तैयारी कर रहा है। सरसों तेल व दाल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आसमान छू रही कीमतों से तेल व दाल की खरीदने में गरीबों के परिवार का बजट बिगड़ रहा है। इस समस्या से गरीबों को राहत देने के लिए सरकार ने कार्य योजना बनाई है। जिला सहायक पूर्ति अधिकारी रूपल गुप्ता ने बताया कि सरकार ने दिसंबर से मार्च माह तक अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क में प्रति कार्ड सोयाबीन आयल एक किलो, चने की दाल एक किलो व आयोडिन युक्त नमक एक किलो मुफ्त देना का निर्देश दिया गया है। कार्डधारकों की सूची के मुताबिक तेल, चने की दाल और नमक के स्टाक का आवंटन किया जाएगा। कोटेदारों को कार्डधारकों में खाद्य सामग्री व तेल वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोटेदार में वितरित किए जाने वाले राशन के साथ कार्डधारकों को ये सामग्री भी दी जाएगी।,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *