Modinagar । एक गांव में दो दिन पूर्व एक युवती संदिग्ध हालत में गायब हो गई। युवती के परिजनों ने गांव के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भोजपुर थानान्तर्गत एक गांव में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता हैं। व्यक्ति की एक (24) वर्षीय बेटी है जो कि मोदीनगर स्थित एक संस्थान में काम करती है। शनिवार को उनकी बेटी काम पर जाने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। युवती का फोन भी बंद आ रहा है। पीड़ित का आरोप है कि गत एक माह से गांव का रहने वाला एक युवक उनकी बेटी को परेशान करता आ रहा है। उन्होंने कई बार युवक के परिजनों से भी इस बारे में शिकायत की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। युवती के पिता ने उक्त युवक पर उसके अपहरण का आरोप लगाया है। रविवार को युवती के पिता थाने पहुंचे और आरोपित युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।