मोदीनगर। नगर पंचायत निवाडी में करीब 8 माह पूर्व किए गये निर्माण की पहली बारिश ने ही पोल खोल दी। जिससे ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गय है। सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने ठेकेदार का ब्लैक लिस्टिड किए जाने की मांग की है।
नगर पंचायत निवाडी क्षेत्र में करीब आठ माह पूर्व एक फर्म के ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माग्ण किया गया था। जिसका भुगतान भी कर दिया गया है। शनिवार को हुई बारिश के बाद किया गया नाले का निर्माण मामूली बारिश भी नही झेल पाया ओर ध्वस्त हो गया। निवाडी स्थित मैन रोड नाले का निर्माण की दशा देखकर कई लोगों ने सवालियां निशान उठाते हुए संबन्धित ठेकेदार पर कार्यवाही व पंजीकृत फर्म को ब्लैक लिस्टिड किए जाने की मांग की है। वीरेन्द्र त्यागी ने कहा कि अगर चेतावनी के बाबजूद नगर पंचायत प्रशासन कार्रवाही नही करता है तो जिलाधिकारी से कार्रवाही की मांग की जायेंगी।