Modinagar । एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने घर से बुलाकर गला रेतकर हत्या कर दी ओर शव पास ही के एक जंगल में फेंक दिया, सुबह होने पर परिजनों को घटना का पता चला। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।
गांव कलछीना निवासी हारून (26) मेहनत मजदूरी करता था। बीती रात हारून के मोबाइल पर किसी अज्ञात का फोन आया ओर वह घर से बाहर जाने की बात कहकर चला गया। पूरी रात घर वापस ना लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उसे खोजना शुरू किया। सुबह ग्रामीणों ने परिजनों को बताया कि हारून का शव पास के ही एक जंगल में पड़ा हुआ है। सूचना पर पंहुची पुलिस ने उसकी शिनाख्त हारून के रूप में करते हुए शव का पचनामा भर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्याकाण्ड की जांच की जा रही है। शीघ्र ही खुलासा किया जायेंगा।