Modinagar । गन्ना सोसाइटी में टीम शक्ति द्वारा गन्ना परिषद का घेराव किया गया।
टीम शक्ति द्वारा गन्ना परिषद में घेराव के दौरान आरोप लगाया गया कि झलावा गांव में जिस भूमि पर नीजी तालाब खुदा हुआ है और मछलियां पल रही हैं। उस भूमि के गन्ना परिषद ने बांड तैयार कर 300 से भी ज्यादा पर्ची बनाकर गरीब किसान का हक मार कर गन्ना परिषद ने गन्ना माफियाओं को जन्म दिया है। दीपा त्यागी ने आरोप लगाया कि गांव झलावा में अनिल कुमार लंघन के नाम 58 बीघा जमीन है जिस पर भनेड़ा गांव के अरविंद त्यागी ने अनिल लंघन की मर्जी के बिना सह खातेदार बनकर फर्जी बांड तैयार करा दिए। वही बॉन्ड झलावा गांव से भनेड़ा गांव में सिंभावली मिल के कांटे पर ट्रांसफर कर दिए गए और यहां भी सिंभावली मिलकर सीडीओ प्रमोद कुमार ने पैसा खाकर इसी प्रकार सर्वें करा दिया।  दीपा ने कहा कि गन्ना आया कहां से मछली की पीठ पर उगकर गरीब किसान का गन्ना खेत में खड़ा-खड़ा सूख जाता है और यह गन्ना माफिया और सिंभावली मिल के कांटे वाले व गन्ना परिषद आपस में मिल बांट कर खा लेते हैं। उन्होंने सिंभावली मिल के कांटे पर गांव भनेड़ा में अधिक पर्ची वाले समस्त बॉन्डो की जांच कराष्ें जाने की मांग की है। टीम शक्ति ने प्रदर्शन के दौरान समस्याओं के निस्तारण की मांग की ओर कहा कि शीघ्र निस्तारण ना होने की दशा में बड़ा आंदोलन किया जायेंगा। कार्यकर्ताओं ने गन्ना विकास निरीक्षक डॉ0 राम प्रसाद का घेराव किया। बाद में एसडीएम शुभांगी शुक्ला को मांगों से संबन्धित एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान सोनू ठाकुर, पारुल झा, आदित्य शर्मा, सिमरन जायसवाल,  मीनाक्षी सिंघल, विनय विश्नोई, सुभाष प्रजापति, मोंटी शर्मा, कविता, विनोद रावत, मोहित, अंजू भटनागर, रामसुंदर, सलेंद्र, सतीश, फैजल, गौरव चैधरी, मनोज यादव आदि टीम शक्ति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *