आज दिनांक 08/11/2021 को विकास खंड भोजपुर के ग्राम जहांगीरपुर में ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह जी द्वारा स्वास्थय उपकेंद्र का फीता काटकर व दिया जलाकर शुभारंभ किया गया! सुचेता सिंह जी ने अपने भाषण में बताया की स्वास्थ्य ही है जो सदैव हमारे साथ रहता है निरोगी काया किसी मंदिर से कम नहीं होती! गीता में भी कहा गया है कि स्वस्थ शरीर भगवान का घर होता है! और कोरोना व डेंगू के चलते प्रकोप को ग्राम जहांगीरपुर में काम करने में प्रधान मनीष जी का समर्थन करने को धन्यवाद ज्ञापित किया और जहांगीरपुर ग्राम के सभी लोगो को डेंगू के बचाव व कोरोना के टिके लगवाने की सलाह दी! और भाजपा सरकार द्वारा सौ करोड़ को टीका लगने पर सभी को बधाई दी! मौके पर मनीष तोमर झांगीपुर प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तस्लीम, अफ़सार, ओबीसी मोर्चा मंडल मंत्री शिवम् सैंन, विजय गहलोत, वीरपाल सिंह, नीतू तोमर आदि उपस्थित रहे!

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *