Modinagar । तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला की अध्यक्षता में जनता की समस्याओं को शांति पूर्वक सुना गया और उनका शीघ्र निस्तारण करने के आदेश संबन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये गये।
तहसील समाधान दिवस में अधिकतर भूमि, पट्टे, बिजली व वृद्वावस्था पेशंन, राशन कार्ड व पैमाइश से संबंन्धित शिकायते प्राप्त हुई। जिनका निस्तारण किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने संबन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्दंेश दिये। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आये अनेक शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याऐं रखते हुये निस्तारण की अपील की। इस मौके पर बिजली, पालिका, शिक्षा, स्वास्थ्य व लोक निर्माण विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी व तहसीलदार हरिप्रताप सिंह आदि मौजूद थे। यंहा बताते चले कि माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील समाधान दिवस सोमवार को इस लिये आयोजित किया गया क्योकि शनिवार को दीवाली व गौवर्धन पूजा आदि का अवकाश था।
