Modinagar : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 12 वीं की 2020 ही बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र प्रयास सरोलिया को राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल व जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शासन की तरफ से शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत 21 हजार रुपये नगद व एक टैबलेट प्रदान कर पुरस्कृत किया।
विदित हो कि डाॅ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के छात्र प्रयास सिरोलिया ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 12 वीं की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज के साथ साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया। उसी के अनुक्रम में सोमवार को गाजियाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में छात्र को टैबलेट एवं धनराशि प्रदान करते हुए कॉलेज की प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य, शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित, कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह आदि उपस्थित रहे।