मोदीनगर। पंजाबी संगठन की एक बैठक सनातन धर्म मंदिर गोविंदपुरी में हुई, जिसमें जम्मू कश्मीर में सिख समाज की लड़की का धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम समाज में शादी होने पर रोष व्यक्त किया गया।
गोविंदपुरी सनातन धर्म मंदिर में पंजाबी संगठन बैठक द्धारा आहूत बैठक में निंदा प्रस्ताव पास करते हुए समाज से जुड़े लोगों ने जम्मू कश्मीर में सिख समाज की लड़की का धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम समाज में शादी होने की घोर निंदा करते हुए पंजाबी संगठन उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण भारत में इस तरह की घटिया हरकत का विरोध करते है। साथ ही शासन से मांग करते है कि ऐसा कानून बने जिससे भविष्य में इस प्रकार के असामजिक तत्व ऐसी घटिया हरकत ना कर सके। बैठक में इसके विरोध मेें सांकेतिक धरना व शासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा के साथ संगठन को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में अध्यक्ष अजय ग्रोवर, ललित अरोड़ा, राजकुमार खुराना, संजय नय्यर, दर्शन लाल मेहंदीरत्ता, जगदीश मदान, विजय मेहरा, राजकुमार ढींगरा, रमेश खुराना,जतिन अरोड़ा, विजय अरोड़ा, लोकेश डोडी, विपिन खन्ना, वर्षा बजाज, अमित टंडन, संजीव चैधरी व सरदार निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे ।