Modinagar । सांसद खेल स्पर्धा योजना के अंतर्गत डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन द्वितीय सत्र की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया गया।
द्वितीय सत्र में बालक एवं बालिका वर्ग में खो-खो व कबड्डी के मैच कराए गए। कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में गांधी विद्यालय रावली नितिन प्रथम, डॉ० केएन मोदी कॉलेज बबलू सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर बालक वर्ग में महाराणा प्रताप पब्लिक इंटर कॉलेज मीत प्रथम, ऑर्डिनेंस  फैक्ट्री मुरादनगर यश द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा गोविन्दपुरी स्थित आदर्श कन्या इंटर काॅलिज की आरुषि डागर 400 मीटर में प्रथम स्थान व तनीषा 3000 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान व दीपाली ने 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मोदी काॅलिज के प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल व आदर्श कन्या काॅलिज की अध्यापिका कुसम सोनी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया। इस अवसर पर पीबीएएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्यामलाल, टीपी सिंह, आरके सिंह, बाबूराम, जयवर्धन सिंह, शोदान सिंह, दीपक कुमार, नैहा, राजीव जांगिड़, संजीव चौधरी, गौरव त्यागी, दीप्ति उज्ज्वल, हिमानी, रेखा आदि का  सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *