Modinagar : नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में स्थानीय गिन्नी मोदी देवी कन्या पीजी कालेज स्थित सभागार मेें ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में भोजपुर ब्लॉक के चयनित 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। जिसमें मुकन्द शर्मा ने प्रथम, कु0 अनम ने द्वितीय व कु0 नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में एमएम पीजी काॅलेज मोदीनगर से डाॅ0 अमर सिंह कश्यप, डाॅ0 ऋषिका पाण्डेय व गिन्नी देवी मोदी कन्या पीजी कालेज मोदीनगर से नूतन सिंह शामिल रहीं । इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि ब्लॉक स्तर के प्रथम तीन विजेताओं को जिलास्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया। इस मौके पर गिन्नी देवी कन्या डिग्री कालेज की प्राचार्य डाॅ00 वंदना शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 नूतन मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक शिवम शर्मा, रेनू, गौरव शर्मा, गायत्री, सोनम, इमरोज, सोफिया सना व कुणाल का सहयोग सराहनीय रहा।