Modinagar । डाॅ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता (वोटर पंजीकरण कार्यक्रम) के अंतर्गत निर्वाचन नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु आवेदन करने अथवा निर्वाचन नामावली में शामिल प्रविष्टि में किसी प्रकार का संशोधन संबंधी आवेदन करने हेतु विशेष मतदाता अभियान के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोाजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकों, कार्यालय लिपिकों, कर्मचारियों व छात्रों को जागरूक करने विशेष मतदाता अभियान को सफल बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
विद्यालय में एनसीसी ऑफिसर व अभियान के नोडल अधिकारी प्रवीन जैनर ने सभी छात्रों, शिक्षकों, कार्यालय सहयोगियों को अभियान को सफल बनाने की हेतु संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वीप प्रभारी (शिक्षा विभाग) व कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने उपस्थित जनों को अभियान को सफल बनाने हेतु प्रेरित करते हुए अपना योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर मेजर तेजपाल सिंह, आरके सिंह, वाईसी शर्मा, राधेश्याम अग्रवाल, दिनेश कुमार, शरद वाजपेई, अनिल कुमार, बलराम सिंह, अदिता त्यागी, भावना सिंह, नीतु चैधरी, शिवानी बागोरिया, राजीव कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार, गौरव त्यागी, सुशील, अजय कुमार आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
