Modinagar । अगर आप मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र का वोटर बनना चाहते हैं या फिर बूथ बदलवाना चाहते हैं तो भारत निर्वाचन आयोग ने अंतिम मौका दिया है। इसके लिए उसके द्वारा एक नवंबर से मोदीनगर विधान सभा क्षेत्र में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। जिसका कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि आयोग के कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एक नवंबर से होगा और एक से 30 नवंबर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 7, 13, 21, 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। ऐसे नए वोटर जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 साल पूरी हो रही है तथा ऐसे लोग जिनका किसी कारण मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं हो पाया है, वह वोटर बन सकते हैं। 20 दिसंबर तक प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा। पांच जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। सभी राजनीतकि दल बूथ लेबल एजेंट तैनात कर अभियान में सहयोग करें।
वोटर बनने को ऑनलाइन करें आवेदनः
आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए आॅनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन और अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकता है।