Modinagar । महंगाई व अन्य मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर में पैदल मार्च निकालकर कर तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सपा नेता बबली गुर्जर के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता बिसोखर रोड से तहसील तक पैदल जाकर वहां धरने पर बैठ गए। धरना उपरांत बबली गुर्जर ने एसडीएम शुभांगी शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। धरने को प्रदीप शर्मा, कमलेश चैधरी, शक्ति गुर्जर, मनीषा त्यागी, पप्पन शर्मा, अनुज शर्मा, इंदरजीत जाटव आदि ने भी संबोधित किया। डीजल पेट्रोल रसोई गैस एवं रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में बेतहाशा हो रही वृद्धि, कृषि कानून को खत्म करने, मोदी शुगर मिल पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराने, मोदीनगर में डाली जा रही सीवर लाइन में हो रही अनियमितताएं की जांच कराने की मांग की। इस दौरान सपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
