Modinagar । समाजवादी पार्टी ने शीर्ष नेतृत्व की सहमति से मोदीनगर विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत धामा द्वारा प्रमुख समाजसेवी कपूर चन्द सोनी को मोदीनगर विधानसभा कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष व बीडीसी युसूफ को विधानसभा कार्यसमिति में सदस्य पद पर मनोनित किया गया।
कमल इंटर काॅलिज में आयोजित कार्यक्रम में उत्तम त्यागी, सलीम तोमर, फिरोज चैहान, आरिफ अंसारी सैदपुर, अर्जुन कश्यप, राजेश जाटव, प्रदीप जाटव, आरिफ प्रधान, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नवानियुक्तों पर पूर्ण भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए संगठन को अधिक बल देने एवं गतिशील प्रदान करते हुए अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।